टीवी जगत का विवादित शो बिग बॉस के घर में ‘वीकेंड का वार‘ एपिसोड में सीन पलटने वाला है, क्योंकि घर में 2 हसीनाएं वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं.
वीकेंड का वार‘ के शनिवार के स्पेशल एपिसोड में कविता कौशिक और नैना सिंह वाइल्ड कार्ड से घर में एंट्री करने जा रही हैं.आपको बता दें कि शो के मेकर्स ने शनिवार को ही बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट से दोनों की एंट्री का प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली कविता कौशिक और नैना सिंह ‘लैला मैं लैला‘ गाने पर परफॉर्मेंस करके बिग बॉस के घर में कदम रखती हैं.’पहले से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तीनों सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के बाहर निकलने के बाद घर में नए सदस्यों की वाइल्ड कार्ड से एंट्री कराई जाएगी. कंटेस्टेंट्स एजाज खान और पवित्रा पूनिया रेड ज़ोन में हैं. बिग बॉस 14 से सारा गुरपाल और शहजाद देओल निकाले जा चुके हैं.वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए सपना सप्पू, प्रतीक सहजपाल, शार्दुल पंडित, नैना सिंह, कविता कौशिक और रश्मि गुप्ता के नाम चर्चा में थे. इनमें से दो कंटेस्टेंट शनिवार रात के एपिसोड में घर में एंट्री करेंगे. अन्य सदस्य अगले 2-3 दिनों में या बाद में कभी भी बिग बॉस के घर में एंट्री कदम रख सकते हैं. शनिवार के एपिसोड में ही यह पता चलेगा कि कविता कौशिक और नैना सिंह की एंट्री से ‘बिग बॉस 14′ के घर का सीन कैसे बदलता है.