नमस्कार दोस्तों ,आशा करता हूँ कि आप सब स्वस्थ्य होंगे तो आज हम बात करेंगे करियर आप्सन के बारे मे .जी हां यदि आप विद्यार्थी है या अभिभावक हैं (आपका बच्चा पढाई कर रहा ) तो बिल्कुल ये आर्टिकल आपके लिये ही है जैसा कि देखने मे सामने आता है कि अधिकतर बच्चों का सवाल रहता है कि 12 कक्षा पास कर चुके है या 10वी तो अब आगे क्या करें यदि आपने 12 वी विज्ञान विषय से की है तो करियर मे बहुत सारे आप्सन खुल जाते हैंcredit: third party image reference
1-अपने दोस्तों या फिर अन्य विद्यार्थियों की देखा-देखी कोई कोर्स न चुनें।जो भी कोर्स या संस्थान चुनें उसकी मान्यता, फैकल्टी और प्लेसमेंट परफॉर्मेंस की जानकारी जरूर करें। इससे आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।
2-यदि आपने12 कक्षा मे भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित विषय ले रखा था तो आप इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं तथा इसके साथ -साथ ही आप सेना मे भी आजमा सकते हैं।
3-और यदि आपने 12 वी कक्षा मे जीव विज्ञान से पढाई की है तो नीट जैसे मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं
की तैयारी कर सकते हैं।और डाक्टर बनकर अपना करियर ब्राइट कर सकते हैं।
4 - यदि आपको लगता है कि आपमे देश के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता है तो इसके लिए भी विभिन्न कोर्सेज़ हैं। जैसे कि नैशनल डिफेंस सर्विसेज़ आप 12वीं कक्षा में भी इस एग्जाम को दे सकते हैं। क्लियर होने पर आपकी एनडीए में सीधे ट्रेनिंग और उससे संबंधित पढ़ाई शुरू हो जाती है जिसके बाद आपको इंजीनियर की डिग्री एवं पढाई पूरी होने के बाद सीधे लेफ्टिनेंट पोस्ट पर तैनाती होती हैcredit: third party image reference
5- कुछ छात्र बी एस सी को छोटा समझकर गिव अप कर देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है आप BSC के बाद आप इंजीनियरिंग कर सकते हैआपको इंजिनीरिंग में सीधे दूसरी साल मेंएडमिशन मिल जाता है|आपके लिए टेक्निकलऔर इंजीनियरिंग करना बेहतर लाइन में से एक है जिसमे आप अपना अच्छा करियर बना सकते है| टेक्निकलऔर इंजीनियरिंग के लिए रेलवे में भी काफ़ी जगह निकलती है