मोबाइल कंपनी ऐप्पल ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज-12 (Apple iPhone 12) को आखिरकर लॉन्च कर दिया। इस सीरीज में चार फोन एक साथ लॉन्च किये गये है। चारों वेरियन्ट में अलग-अलग स्पेसिफेकशन का इस्तेमाल किया गया है।
iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max मॉडल्स में 5.4 इंच की स्क्रीन के साथ iPhone 12 Mini सबसे छोटी हैंडसेट है और 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ iPhone 12 Pro Max इस सीरीज का बड़ा फोन है। खास बात ये है सभी मॉडल्स 5-जी कैम्पिटीबिलिटी को सपोर्ट करते है। आईफोन 12 के साथ इस बार जुड़ा है ए-14 बायोनिक प्रोसेसर। बताया जाता है कि ये ऐप्पल की ओर से मोबाइल फोन के लिए बनाया गया सबसे तेज प्रोसेसर है। पिछले ए-13 के मुकाबले ये 50 प्रतिशत ज़्यादा रफ्तार से काम करता है। इस सीरीज़ के कैमरों में अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड के जैसी खास सुविधायें मिलेगी। फोन के साथ यूजर्स को 50 वॉट तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
ये सभी सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले और टॉप पर सिरेमिक शील्ड ग्लास कवर से लैस है। बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 में बारह मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे लगे हुए है। जिनमें एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर भी शामिल है।बैट्री बैकअप की बात करे iPhone 12 mini में 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक करने का दावा कंपनी की ओर किया गया है। iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 17 घंटें और iPhone 12 Pro Max में 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक देने का दावा ऐप्पल की ओर से किया गया है। अमेरिकन और यूरोपियन मार्केट्स में iPhone 12 Mini की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू हो जायेगी। iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए प्री-ऑर्डर की व्यवस्था 16 अक्टूबर से शुरू होगी। 13 नवंबर से iPhone 12 Mini को बिक्री के लिए उतार दिया जायेगा।
-धन्यवाद।