ट्रेन एक लीटर डीजल में कितने किलोमीटर चलती है
नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे भारतीय रेल की अक्सर लोगों का यही प्रश्न रहता है कि ट्रेन 1 लीटर तेल मे कितने किलोमीटर चलती है ,भारतीय रेल अपने सभी रेल मार्ग का विद्युतीकरण कर रहा है इसका सबसे बड़ा फायदा विभाग को डीजल की बचत से होगा।
अभी जिन मार्गों पर इलेक्ट्रिक की सुविधा नहीं है वहां पर डीजल इंजन की ट्रेनें चल रही हैं भारतीय रेल के इंजन को बनाने का खर्च लगभग 20 करोड़ रूपये आता है यह कम इसलिए है क्योंकि ट्रेन के इंजन भारत में ही निर्मित होते हैं।आज हम आपको बताते हैं कि आखिर डीजल इंजन का डीजल टैंक कितने लीटर का होता है और कैसे उसका एवरेज निकाला जाता हैपैसेंजर ट्रेनों और माल गाड़ियों का माइलेज
पैसेंजर ट्रेनों में सामान्य: 12-15 कोच होते हैं, जिसके लिए कम पॉवर की आवश्यकता होती है, लेकिन ये ट्रेनें हर छोटे-छोटे स्टेशन पर रुकती हैजिसकी वजह से डीजल अधिक खर्च होता है. इसलिए इसका खर्चा भी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होता है और अनुमान है कि इन ट्रेन में एक किलोमीटर चलने में 5-6 लीटर डीजल लगता है.बता दें कि ट्रेन की स्पीड की वजह से ट्रेनों के माइलेज पर फर्क पड़ता है, इसलिए स्पीड के अनुसार इस अनुमान में बदलाव हो सकता है. वैसे भारतीय रेलवे माल से ज्यादा कमाई करता हैएक एक्सप्रेस ट्रेन का माइलेज सवारी गाड़ी से बेहतर होता है.
वह 4.5 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का सफर तय करती हैलोको पॉयलेट संजीव वर्मा से हुई बातचीत में उन्होंन बताया इंजन बंद न करने का एक कारण ये था कि विभाग की तरफ से ये कहा जाता था कि बंद करने के दौरान अगर इंजन में कोई खराबी आ गई और इंजन स्टार्ट न हुआ तो परेशानी खड़ी हो सकती है लेकिन कुछ साल पहले विभाग ने बदलाव करते हुए आदेश दिया कि अगर कोई मालगाड़ी दस से बारह घंटे तक एक ही स्टेशन पर रुकती है तो इंजन को बंद किया जायेगा।इसी प्रकार के आकर्षक आर्टिकल अपने मोबाइल पर पढने के लिए आप इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।