बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो ने 6 महीने पहले अपने स्कूटर और बाइक्स को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया है । Hero Pleasure Plus और Hero Destini 125 की कीमत में इजाफा हुआ है
credit: third party image reference
आपको बता दें कि हीरो ने बढ़ी हुई कीमतों को देखें तो अभी भी अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के मुकाबले ये काफी कम है हीरो प्लेजर प्लस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड, पोल स्टार ब्लू, पर्ल सिल्वर वाइट, मैट वर्नियर ग्रे, मैट मेटैलिक रेड और मैट ग्रीन शामिल हैंहीरो मोटोकॉर्प ने अपने बीएस4 मॉडलों के मुकाबले अपने बीएस6 मॉडलों की कीमत में काफी कम इजाफा किया है। Hero Pleasure Plus और Destini 125 की कीमत में क्रमश: 1300 रूपए और 500 रूपए का इजाफा हुआ जिसके बाद स्कूटरों की नई कीमत 56,100 रूपए और 65,810रूपए हो गई है।इस स्कूटी में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है. प्लेजर प्लस में XSens टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7000 rpm पर 8.04 bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन CVT यूनिट से लैस है. कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 प्लेजर प्लस 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देता है फीचर्स की बात करें तो Hero Destini 125 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, ब्रैंड की आई3एस टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग, ट्यूबलेस टायर्स और भी बहुत कुछ मिलता है।इंजन और पॉवर- डेस्टिनी 125 में 124.6 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन दिया गया है जो 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।